June 11, 2023 6:29 am

पानी की किल्लत के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में करेंगे आंदोलन

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार 9 वर्षों में दिल्ली में हर घर नल से स्वच्छ जल देने के अपने वायदे को निभाने में पूरी तरह विफल हो गई है। लगातार बढ़ते तापमान के कारण गर्मी में पानी की मांग भी बढ़ने से दिल्ली आपातकाल की स्थिति बन गई है परंतु दिल्ली सरकार ने अभी तक 300-400 एमजीडी पानी की कमी की पूर्ति के लिए कोई समाधान नही निकाला है जिसके कारण आधी दिल्ली पीने का पानी न मिलने के कारण प्रतिमाह 2-3 हजार रुपये खरीदने के लिए मजबूर है।

केजरीवाल दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी देने के नाम पर गंदा पानी देकर लोगों के घरों में मुफ्त बीमारी पहुॅचा रहे है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार अगर जल्द दिल्ली में जलापूर्ति के लिए कोई समाधान नही निकालेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में केजरीवाल सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे क्योंकि दिल्ली की जनता को पीने का पानी न मिलने पर जवाबदेही मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की है।प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, प्रवक्ता विक्रम लोहिया और पंचायती राज कमेटी के चेयरमैन तरुण त्यागी भी मौजूद थे।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket