Apple WWDC event on June 5: अफवाहों की मानें तो एक मैकबुक एयर का लॉन्च देखने को मिलेगा और एक मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट इस साल ऑफिशियल हो सकता है. आइए जानते हैं इस इवेंट में हम क्या उम्मीद कर सकते हैं...
Apple WWDC event on June 5: Apple का WWDC event कुछ ही हफ्ते में होने वाला है. यह इवेंट 5 जून को होना है. इस इवेंट में ऐप्पल संभवतः iOS 17 सहित अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन्स का अनावरण करेगा. अफवाहों की मानें तो एक मैकबुक एयर का लॉन्च देखने को मिलेगा और एक मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट इस साल ऑफिशियल हो सकता है. आइए जानते हैं इस इवेंट में हम क्या उम्मीद कर सकते हैं…
Apple WWDC event: Time, date, and livestream details
Apple WWDC event 5 जून को दोपहर 1 बजे ET पर शुरू होगा, यानी भारत में इवेंट को 10:30 बजे होगा. यह एक इन-पर्सन इवेंट है, लेकिन इसे ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम भी किया जाएगा. इसको यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है.
आएगा iOS17
हर बार की तरह इस बार भी ऐप्पल अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, tvOS 17, और watchOS 9 की घोषणा करेगा. इस बार कहा जा रहा है कि पिछले की तुलना में इस बार iOS17 में मामूली अपडेट्स देखने को मिलेंगे. लेकिन कंपनी अपने ऐप स्टोर पर बड़ा बदलाव करने का विचार कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार यूरोप में बेचे जाने वाले उपकरणों पर लोगों को ऐप को साइडलोड करने देगा.
आएंगे नए लैपटॉप्स ?
लीक्स की मानें तो ऐप्पल नेक्स्ट-जेनरेशन मैकबुक एयर के दो मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है. 13-इंच और 15-इंच वैरिएंट वाले लैपटॉप्स देख सकते हैं.