फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले एक्टर नितेश पांडेय का 51 साल की उम्र में मौत हो चुकी है। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। इस खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री शॉक में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,नितेश को मंगलवार 2 बजे नासिक नासिक के पास इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट आया था। वे यहां शूटिंग के लिए आए थ। कार्डियक अरेस्ट के फौरन बाद नीतेश की मौत हो गई थी। राइटर सिद्धार्थ नागर ने फेसबुक पर एक्टर के निधन की जानकारी दी।
अभिनेता नितेश पांडेय बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग के हुनर को दिखा चुके है। 17 जनवरी 1973 को जन्मे नितेश पांडेय ने टीवी की दुनिया में अच्छा नाम कमाया था। उन्होंने ओम शांति ओम में भी अच्छा अभिनय कर अच्छा नाम कमाया था। इसके आलावा नितेश ‘बधाई दो’ ,’रंगून’, ‘दबंग २’ ,’खोसला का घोसला’ ,जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों के अलावा उन्होंने अस्तित्व …..एक प्रेम कहानी ,कुछ तो लोग कहेंगे ,प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा,अनुपमा जैसे टीवी शोज़ के लिए भी जाने जाते है।