कांन्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुवात हो चुकी है। दुनिया भर से कई सेलेब्स रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरने आते है। कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो चुकी है। इस साल बॉलीवुड की कई हस्तियों ने कांन्स में अपने हुनर और जलवे को बिखेर कर वाहवाही बटोरी है। ऐश्वर्या राय,उर्वशी रौतेला,ेशा गुप्ता,मानुषी चिल्लर,मृणाल ठाकुर जैसी कई हस्तियों ने अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक से सबको दीवाना बनाया है।आइये बात करते है अब इनके लुक्स की :
ऐशवर्या राय
हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या ने अपने यूनिक लुक से मीडिया में छाई हुई है। इस दौरान उन्हें ब्लैक और सिल्वर सीक्वेंस वाली बॉडी फिट ड्रेस पहने देखा गया। इस लुक से कही उन्हें तारीफें मिल रही है तो दूसरी और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रह है ।
सारा अली खान
अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए सारा अली खान सबके दिलो में छाई है लेकिन इस बार वो अपने इंडियन लुक की वजह से भी कांन्स में छाई हुई है। 24 घंटों के अंदर ही सारा ने कान 2023 से अपने तीन लुक्स से हर किसी को हैरान कर दिया। जहां उन्होंने दुल्हन अवतार में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था, वहीं दूसरे दिन उन्होंने काले रंग के कपड़ों में एंट्री मारी। हालांकि कुछ लोगों को सारा का यह अंदाज पसंद नहीं आया था। लेकिन अब जब सारा साड़ी पहनकर रेट्रो अंदाज में नजर आईं, तो सबकी नजरें ठहर गईं।
ईशा गुप्ता
बेशक ईशा गुप्ता ने काफी रिस्की आउटफिट पहना था लेकिन वह हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं। ईशा गुप्ता को देख हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। ईशा गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की ओपनिंग सेरिमनी में भी हिस्सा लिया और फिर रेड कार्पेट पर कहर ढाया।
उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के फैशन सेंस को बहुत पसंद किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपने नए-नए लुक्स को लेकर छाई हुई हैं। उनके क्रोकोटाइडल नेकलेस से लेकर ब्लू लिपस्टिक्स की जमकर चर्चा हुई। अब उर्वशी रौतेला ने कान्स 2023 में ऐसी ड्रेस पहन ली है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया में उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। किसी ने उन्हें तोता कहा है, तो किसी को जटायू की याद आ गई है।
इस कांन्स फेस्टिवल में इन सेलेब्स के अलावा मृणाल ठाकुर ,मानुषी चिल्लर ,एमी जैक्सन जैसे कई हस्तियां भी मौजूद थी।