दिल्ली पुलिस पहेली बार एक्टिव विडिओ से करेगी जागरूक, साइबर बुलिंग व अश्लीलता के मामले में उठाया गया ये कदम

 

दिल्ली पुलिस साइबर बुलिंग, फोटो के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता, धमकी भरे मेल और व्यक्तिगत सूचनाएं लीक होने के मामले में इंटरएक्टिव वीडियो के माध्यम से जागरूक करेगी। इसके जरिए बच्चों को उनकी सोच के अनुरूप जागरूक किया जाएगा। ये भी बताया जाएगा कि बच्चों को क्या, कब और कैसे करना है।

दिल्ली हाईकोर्ट की पहल पर दिल्ली पुलिस ने ये कदम उठाया है। खास बात ये है कि पूरे देश में इंटरएक्टिव वीडियो पहली बार बनाई गई है। पुलिस का कहना है कि इन वीडियो के जरिए दिल्ली के बाद पूरे देश में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा।

स्पेशल सेल की आईएफएसओ पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि दिल्ली समेत देश में बच्चों समेत अन्य लोग साइबर बुलिंग, फोटो आदि से छेड़छाड़, धमकी भरे मेल, व्यक्तिगत सूचनाएं सोशल मीडिया पर लीक होने व अनजान व्यक्ति से बात करने के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए इंटरएक्टिव वीडियो का सहारा लिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इन वीडियो से बच्चों को उनकी सोच के अनुरूप जागरूक किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि अभी चार वीडियो बनाई गई हैं। इनमें से दिल्ली हाईकोर्ट में साइबर बुलिंग और ऑनलाइन लुटेरा(ऑनलाइन प्रिडेटर) पर बनी दो वीडियो जारी की गई हैं। दो वीडियो और बना ली गई है और इन्हें जल्द ही जारी किया जाएगा। उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट की पहल पर आईएफएसओ ने देश में पहली बार इस तरह की इंटरएक्टिव वीडियो बनाई है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment