दिल्ली के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। एलपीजी गैस के कीमतें घट चुकी है।जून माह में ही एलपीजी सिलिंडर के दामों में कटौती आई है। तेल कंपनियों ने एक जून को एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम कम कर दिए है। 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत आज से 83. 50 रूपए कम हो गई है। 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की आज से दिल्ली में कीमत 1773 रूपए है। घरेलु सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं है।
पहले यह सिलिंडर 1856.50 रूपए में ग्राहक को मिल रहा था। हालाँकि घरेलु गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह पहले के दाम पर ही आपको मिलेगा। पहले घरेलु एलपीजी सिलिंडर की कीमत में एक मार्च को परिवर्तन किया गया था। तब ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलु एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 50 रूपए की बढ़ोतरी की थी।