शास्त्री नगर के बी-ब्लॉक में नवनिर्मित बिल्डिंग में लगी भयंकर आग

नई दिल्ली। शास्त्री नगर के बी-ब्लॉक में एक नवनिर्मित बिल्डिंग में बुधवार देर रात को अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। बिल्डिंग में आग लगने की वजह बिजली के मीटर में लगी आग को बताया जा रहा है। देर रात लगी आग को बुझाने में लगभग 2 घंटे का समय लगा।

जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी देर से पहुंची, जिसके कारण स्थानीय निवासियों में काफी रोष है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। लेकिन लोगों के बीच दहशत का माहौल अवश्य है क्योंकि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसे बने हुए 1 साल का समय भी नहीं हुआ है ऐसे में लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा जो भी भवन निर्माण किए जा रहे हैं उनमें घटिया बिल्डिंग मटेरियल इस्तेमाल किया जाता और यहीं वजह है कि इस भवन के निर्माण में घटिया स्तर के बिजली के तारों का प्रयोग किया गया, जिसके चलते यह आग लगी।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment