नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साईट में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरा लैंडफिल और आसपास के इलाको में धुआँ चारो तरफ फ़ैल गया। दमकल की कई गाड़ियां अभी घटनास्थल पर मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
गाजीपुर लैंडफिल में फिर से आग लगने को लेकर जब चीफ फायर ऑफिसर जय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण यहां आग लग जाती है। उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही है फिलहाल अभी किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।