नई दिल्ली। दिन प्रति दिन जुर्म की वारदातें सामने आ रही है इसी को बया करने वाली एक और वारदात सामने आयी है जिसमे बताया जा रहा है की स्पा सेंटर में देह का व्यापार चल रहा था।
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र (THA) के सेंटर जयपुरिया मॉल मे एक स्पा मे जिस्म के व्यापार का घिनौना काम चल रहा था। जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने स्पा पर छापा मारा। वहाँ से , दो भाई, दो ग्राहक, और सात लड़कियों को हिरासत मे ले लिया गया है। लड़कियों ने बताया की उनसे ये काम जबरदस्ती करवाया जा रहा है , फ़िलहाल अभी लड़कियों की मेडिकल जांच होने के बाद उनको उनके घर भेज दिया जाएगा।
रिंकू और साजन ये दोनों ही आरोपी है जो इस शॉपिंग काम्प्लेक्स मे चोरी छुपे स्पा सेंटर चला रहे थे। ये दोनों नीतिखंड के निवासी है। लड़कियों से बात करने के बाद पुलिस ने बताया की उन्हें 12 से 15 हज़ार रुपए पर रखा था। पहले तो उनसे 2 – 4 दिन स्पा और काम करवाया और फिर उनसे ये गलत काम करवाने लगा। इतना ही नहीं उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें निकाली। जब लड़किया विरोध करती थी, मना करती थी या काम छोड़ कर जाने की बात करती थी तो उनको वो तस्वीरें और वीडियोस को वायरल करने की धमकी देता था। इसी डर से मज़बूरन लड़कियों को वहां काम करना पड़ता था।
फ़िलहाल अभी आरोपियों को हिरासत मे में लिया गया है और जल्द ही उन्हें कोर्ट मे पेश किया जाएगा पुलिस अभी भी मामले को हर एंगल से जांच कर रही है।