राजधानी दिल्ली के मुख़र्जी नगर से आग लगने की खबर सामने आ रही है। मुख़र्जी नगर के संस्कृति कोचिंग सेंटर में आज करीब 12 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की कोचिंग सेंटर के बच्चों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान को बचाया। जानकारी के अनुसार आपको बतादें की कोचिंग की बिल्डिंग में 300 छात्र मौजूद थे। आग बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर लगी थी।
इस घटना से वहां अफ़रातफ़री मच गई कुछ समय में पड़े का माहौल दहशत के माहौल में बदल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है। जिसमें देख सकते हैं कि कैसे एक के बाद एक छात्र रस्सी से नीचे बाहर की तरफ लटके हुए हैं और नीचे की तरफ एक के बाद एक कूद रहे हैं। बताया जा रहा है की घटना से 4 छात्र घायल हो चुके है।
सुचना के बाद दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। राहत की बात ये है की सभी बच्चे सुरक्षित है।
दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। बिल्डिंग में फंसे सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। कुछ छात्र रस्सी के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरते दिखे। इस दौरान कोचिंग सेंटर के 4 छात्र जख्मी हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।