गाज़ियाबाद। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र स्थित में डीएलएफ अंकुर विहार एम एम रोड स्थित चार मंजिला फ्लैट की पार्किंग में आग लग गई।
आग इतनी भयानक थी की पार्किंग से होते हुए पहली मंजिल तक पहुंची। फ्लैट में उस वक़्त करीब 12 परिवार मौजूद थे जिन्हे वह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूचना मिलने पर लोनी फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और साथ ही वहा पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
पार्किंग में मौजूद दोपहिया और चार पहिया करीब 14 वाहन जलकर राख हो गए। इस आग में किस्से की भी जनहानि की खबर नहीं है। मुख्य अग्निशमन ने बताया आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।