Weather Today : दिल्ली- एनसीआर में बदला मौसम का मिज़ाज़,बारिश के बाद मिली गर्मी से राहत

साइक्लोन बिपरजॉय का असर – एनसीआर के क्षेत्रों में भी देखने को मिला है। आज सुबह ही दिल्ली और दिल्ली – एनसीआर के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव को देखा गया है। सुबह हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह-सुबह मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में आज (सोमवार), 19 जून को दिन की शुरुआत बूंदाबांदी और बारिश के साथ हुई। IMD के मुताबिक, आज गर्मी से राहत रहेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग ने 19 जून को हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की सम्भावना व्यक्त की है।
बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। वहीं, दोपहर करीब तीन बजे तेज आंधी शुरू हो गई। मौसम विभाग की मानें तो 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा।

IMD ने दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं, पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में भी गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, एनसीआर में नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, रोहतक, झज्जर और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके अलावा हरियाणा के कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल में भी बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के बागपत, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, अतरौली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *