नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के छावला इलाके में स्थित ITBP (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) कैंप में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आईटीबीपी के एक कांस्टेबल के तौर पर हुई है। पुलिस को जानकारी मिली थी की आईटीबीपी कैंप छावला में फायरिंग हुई है।
मौके पर पुलिस टीम पहुंची, वहां देखा की 36 साल के कांस्टेबल को गोली लगी थी, जिसकी मौत हो चुकी थी। उसकी बॉडी आईटीबीपी के अफसर के घर पर मिली थी।
छानबीन में पता चला कि उस आईटीबीपी अफसर के बेटे ने कांस्टेबल को गोली मारी है। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फॉरेंसिंग टीम को जाँच के लिए मौके पर बुलाया गया। अफसर के 32 साल के बेटे दिग्विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार जो हथियार बरामद किया गया है वह लाइसेंसी है और आरोपी के पिता के नाम पर है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। मौके से पुलिस को पांच खाली कारतूस भी मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 गोलियां मौके पर चलाई गई थी।