दिल्ली एनसीआर। राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास लूट पाट की घटनाएँ बढ़ती जा रही है इस को बया करते हुए एक और ख़बर सामने आई है जिसमे एक बुज़ुर्ग को लूट कर फिर उसे घसीटा गया। आखिर क्या था पूरा मामला आइए जानते है । दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में दो बदमाशो ने पिस्टल के बल पर एक बुजुर्ग कारोबारी को लूट लिया।
बुजुर्ग के विरोध करने पर उसे मोटरसाइकिल से नीचे उतारकर 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गए और फिर बुजुर्ग से उसका बैग भी लूटकर ले गए, जिसमे एक लाख रूपए थे। घसीटे जाने से बुजुर्ग के हाथ, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटे आई है। बुजुर्ग संसार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों को पहचने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार संसार सिंह अपने परिवार के साथ ग़ाज़ियाबाद के हाजीपुर में रहते है। पीड़ित की मंडोली स्थित सेवाधाम रोड पर किराने की दुकान है। पीड़ित सोमवार को रात नौ बजे दुकान बंद करके दिनभर की कमाई एक बैग में रखकर दो कर्मचारियों के साथ घर के लिए जा रहे थे। जब वह अपने कर्मचारी बाबू लाल की मोटरसाइकिल पर बैठे, तभी उनके साथ ये हादसा होता है। घायल हालत में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया। आशंका है कि रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है और हो सकता है की इस वारदात में कारोबारी के किसी जानकार का भी हाथ हो।