दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह सुबह तेज बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है ।
दिल्ली में मानसून समय से पहले ही पहुंच गया है । बेमौसम बरसात का कहीं लोग आनंद उठा रहे है तो कहीं बारिश से हुई घमस से लोग परेशान है । मौसम विभाग का कहना है की 2 जुलाई तक हल्की बारिश के होने की संभावना है ।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में औसत बारिश 000.1 मिमी दर्ज की गई, जबकि पालम में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 013.8 मिमी बारिश, आयानगर में 024.6 मिमी व नजफगढ़ में 002.0 मिमी बारिश हुई। बाकी इलाके बारिश के लिए तरसते रहे।