सुबह सुबह हुई झमाझम बारिश से दिल्ली वालों को मिली राहत

दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह सुबह तेज बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है ।
दिल्ली में मानसून समय से पहले ही पहुंच गया है । बेमौसम बरसात का कहीं लोग आनंद उठा रहे है तो कहीं बारिश से हुई घमस से लोग परेशान है । मौसम विभाग का कहना है की 2 जुलाई तक हल्की बारिश के होने की संभावना है ।

Delhi Weather Update Mercury To Dip Further As IMD Predicts Rain And Cold  Wave In Delhi-NCR ANN | Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर  जारी, पूरे हफ्ते नही होंगे

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में औसत बारिश 000.1 मिमी दर्ज की गई, जबकि पालम में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 013.8 मिमी बारिश, आयानगर में 024.6 मिमी व नजफगढ़ में 002.0 मिमी बारिश हुई। बाकी इलाके बारिश के लिए तरसते रहे।

Leave a Comment