नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम का अस्पताल प्रशासन विभाग अपने सभी अस्पतालों की जरूरत के मुताबिक मरम्मत कराएगा। कई अस्पतालों में मरीजों की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएँगी। जिसके फलस्वरूप मरीज़ों के लिए सुविधाएं बड़ाई जाएँगी। सभी अस्पतालों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। जिससे हॉस्पिटल परिषद् पर धयान रखा जाएगा।
वर्तमान समय में सभी अस्पतालों की चहारदीवारी बनाई जा रही है। बालकराम अस्पताल की बाहरी पार्किंग को भी चहारदीवारी के घेरे में लाने तयारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मौजूदा समय दिल्ली में एमसीडी के आठ अस्पताल हैं। जिनमे से कुछ अस्पतालों की मरमत की जरुरत है। निगम के इन अस्पतालों में हर दिन भारी संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं, लेकिन कई बार मरीज बेहद जरूरी चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पाने की शिकायत करते हैं। जानकारी के अनुसार एमसीडी के इन अस्पतालों की सूरत कुछ ही महीनो में बदली हुई दिखेगी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए हर साल एक निश्चित ग्रांट मिलती है। इस साल इसके लिए करीब 117 करोड़ रुपये मिले हैं, इस बजट को खर्च कर मरीजों को सुरक्षित वातावरण और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
निम्लिखित सुविधाएं प्रदान की जाएगी
1) सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी मोड) से बेहद जल्द राजन बाबू फेफड़ा व श्वसन रोग संस्थान में डॉप्लर की सुविधा के साथ अल्ट्रासाउंड मशीन और वीडियो लैरिंजोस्कोप सिस्टम
स्थापित होगा।
2) कुछ महीनों के भीतर बालक राम अस्पताल में मॉडुलर ओटी (ऑपरेशन थिएटर), नेत्र रोगियों की चिकित्सा के लिए नया ओटी (ऑपरेशन थिएटर) और बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में आंखों के इलाज के लिए कई जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे
3) वीर सावरकर आरोग्य संस्थान में भी मॉडुलर ओटी, नवीनीकृत नेत्र शल्य कक्ष और नेत्र चिकित्सा के लिए जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे।
4) माता गूजरी अस्पताल तिलक नगर में एक्सरे की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, जिसके बाद मरीजों का एक्सरे वार्ड में ही हो सकेगा
5) हृदय रोग की संभावना से पीड़ित नवजात शिशुओं व बच्चों के परीक्षण के लिए स्वामी दयानंद अस्पताल में पीडियाट्रिक ईको की सुविधा शुरू की गई है l
6) प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र (पीयूएचसी) फतेहपुर बेरी में चौबीस घंटे मातृत्व संबंधी सुविधाएं देने के लिए नए मोडीफाइड ऑपरेशन रूम बनाया गया है।
ये साडी सुविधाएं मरीज़ों को प्रदान करने की कोशिश की जा रही है ताकि MCD अस्पताओं में किस्से प्रकार की परेशानी न आये और मरीज़ों का इलाज बेहतर ढंग से हो सके।