भीम आर्मी प्रमुख ‘चंद्रशेखर आजाद’ पर हुआ था जानलेवा हमला, खतरे से बाहर है चंद्रशेखर आज़ाद

देवबंद। आर्मी नेता और आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद का ताजा हेल्थ अपडेट सामने डॉक्टर ने कहा की ‘चंद्रशेखर आजाद अब बिल्कुल ठीक हैं। हमने डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कर लिया है। पेट के अंदर न कोई गोली है और न ही छर्रे हैं। घबराने की कोई बात नहीं है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को चंद्रशेखर पर फायरिंग हुई थी, जिसमें गोली उनकी कमर को छुकर निकल गई थी।
चंद्रशेखर जी का कहना है की ‘मुझे इस तरह के अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी। मैं देश भर में अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ। उन्होंने कहा की हम अपनी लड़ाई को संवैधानिक रूप से जारी रखेंगे। करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं ठीक महसूस कर रहा हूँ।’

Live: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की स्थिति सही, पेट के अंदर नहीं गई गोली-  डॉक्टर | Bhim Army Chief Firing Live Deadly attack on Chandrashekhar azad  maintain peace - Hindi Oneindiaदरअसल, देवबंद में कार सवार हमलावरों ने बुधवार को भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग की थी। हालांकि गोली चंद्रशेखर को छूकर निकल गई, जिससे वह बच गए। चंद्रशेखर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है। मौके पर एंबुलेस चंद्रशेखर को लेकर अस्पताल ले गई।
हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद रावण ने बताया, ‘मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है। उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी। हमने यू टर्न ले लिया। हमारी गाड़ी अकेली ही थी, वो कुल 5 लोग थे।’
आपकी जानकारी के लिए हम बता दे कि चंद्रशेखर आजाद रावण भीम आर्मी के प्रमुख हैं और दलित समाज पर उनकी पकड़ा काफी मजबूत मानी जाती है। उन्हें दलितों का नेता माना जाता है। चंद्रशेखर ने देहरादून से कानून की पढ़ाई की और फिर राजनीति में सक्रिय हो गए।
साल 2014 में चंद्रशेखर आजाद, दलित एक्टिविस्ट सतीश कुमार और विनय रतन आर्य ने भीम आर्मी की स्थापना की थी। ये संगठन बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मानता है और दलितों-पिछड़ों की आवाज को प्रखरता से उठाता है। पुलिस अभी आरोपियों कि तलाश में है जिन्होंने चंद्रशेखर पर हमला

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment