इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है जहाँ पर एक महिला ने अपने पति से परेशान होकर, ट्रैन के सामने आकर जान दे दी। इटावा में 4 बच्चो की माँ ने शराबी पति से परेशान होकर ट्रैन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। मामला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मेहरा चुंगी रेलवे फाटक का है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों से बात की तो पता चला की यहाँ एक महिला अपनी 8 साल की बेटी के साथ आई थी। बच्ची को वहीं किनारे खड़ा कर खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस की पूछने पर मृतक की बेटी ने बताया कि वह नगरा बर गांव की रहने वाले है। उसके पापा शराब पीकर के आते हैं। रात में उन्होंने मम्मी के साथ मारपीट की थी कान में चोट लगी, और गर्दन भी दबाया था। हम तीन बहनें हैं और एक छोटा भाई है। पुलिस का कहना है की पति की पिटाई और प्रताड़ित होने के बाद महिला ने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।