नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के भजनपुरा में पीडब्ल्यूडी के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। भजनपुरा सड़क पर स्थित दो धार्मित स्थलों पर कल सुबह प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है। सड़क पर स्थित दो धार्मिक स्थलों में मजार और मंदिर को सुबह प्रशासन द्वारा हटवाया गया। इस दौरान पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रहे। वहीं, दूसरी तरफ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
दिल्ली उत्तर पूर्व जिला के पुलिस का कहना है कि भजनपुरा चौक पर तोड़फोड़ अभियान शांतिपूर्वक चला। दिल्ली की धार्मिक समिति द्वारा सहारनपुर राजमार्ग की सड़क को और चौड़ा करने के लिए एक हनुमान मंदिर और एक मजार को हटाने का निर्णय लिया गया। दोनों ढांचों को शांतिपूर्वक हटा दिया गया है।
सीलमपुर एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि भजपनपुरा इलाके में एक हनुमान मंदिर और सड़क के बीच एक मजार थी और कार्रवाई में दोनों को हटाया है। यह PWD की सड़क है और 15 दिन का नोटिस दिया था जो 15 मई को खत्म हो गया था। नोटिस पर कारवाही न होने पर इस पर कार्रवाई न होने पर जिला उत्तर-पुर्व की तरफ से यह कार्रवाई की है। इस मामले पर दिल्ली सरकार ने एलजी पर निशाना साधा है। कहा ‘एलजी साहब, मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें। परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है। मेरा आपसे पुनः निवेदन है की दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए। इन से लोगों की आस्था जुड़ी है।’