बेटे की चाह में एक व्यक्ति ने चार साल के बच्चे को किया अगवा, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है जहाँ दो बेटियों के पिता ने बेटे की चाह में आईटीओ यमुना पुल पर खेल रहे एक चार साल के बच्चे को अगवा कर लिया। मामले की जाँच के दौरान आईपी इस्टेट थाना पुलिस पुल पर लगे एएनपीआर (स्वचालित नंबर प्लेट पहचान) सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जाँच के जरिए आरोपी के घर तक पहुँची और मथुरा रोड से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी ओखला की सुरक्षा एजेंसी में काम करता है। जानकारी के अनुसार 30 जून की शाम 5.30 बजे आईपी एस्टेट थाना पुलिस को विकास मार्ग यमुना पुल से चार साल के एक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। रेनीवेल में रहने वाले बच्चे के पिता मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि उसका बेटा अपने भाई 12 साल के सद्दाम के साथ यमुना पुल पर खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति बच्चे को बाइक पर बिठाकर ले गया।

बेटे की आस में सुरक्षाकर्मी ने अगवा किया चार साल के बच्चे को, गिरफ्तार

परिवार वालों को किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। जाँच के दौरान पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जाँच की तो संदिग्ध व्यक्ति एक कैमरे में कैद हो गया लेकिन फुटेज स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था। पुलिस को CCTV फुटेज में आरोपी की बाइक का नंबर मिला। साथ ही पता चला कि आरोपी लक्ष्मी नगर से आईटीओ की ओर गया है। बाइक महावीर एंक्लेव निवासी राशिद अली के नाम पर रजिस्टर थी। पुलिस को वहाँ राशिद का भाई मिला। उसने बताया कि राशिद रोहिणी में रहता है। पुलिस राशिद के पास पहुँची। जहाँ पता चला कि राशिद ने बाइक बेच दी है। उसने बाइक खरीदने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया। पुलिस उस फोन की तकनीकी जाँच कर मथुरा रोड के पास स्थित आली गांव पहुँची, जहाँ पुलिस ने एक मकान की दूसरी मंजिल से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाले जगतपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि साल 2013 तक वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। उसके बाद वह ओखला स्थित इनेट सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्डों को प्रशिक्षण देने लगा। उसने बताया कि वह छह माह से कंपनी के कृष्णानगर गोदाम की देखभाल कर रहा था। वह छह माह से आते जाते यमुना पुल पर बच्चों को खेलते हुए देखता था। उसकी 13 और 7 साल की दो बेटी है। बेटे की चाह में ही उसने इस बच्चे को अपने साथ ले जाने का फैसला किया।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *