कांवड़ यात्रियों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,24 घंटे इन रूट्स पर रहेगी नज़र

कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और इसको मद्देनजर रखते हुए दिल्ली में पुख्ता इंतजाम किए गए है । श्रद्धालुओं के शिविरों में सीसीटीवी के इंतजाम भी किए गए है । ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस ने कांवड़ियों के लिए रूट तय किए है । इन रूट्स पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की 24 घंटे नज़र रहेगी । शिविरों में पुलिसकर्मी भी 24 घंटे तैनात रहेंगे।
इस बार दिल्ली में 15 से 20 लाख कांवड़ियों आने व दिल्ली से गुजरने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार कांवड़ यात्रा चार जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगी।

कावड़ यात्रा के लिए बनाए गए हैं ये रूट्स
अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर पॉइंट-आईएसबीटी फ्लाईओवर-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड- फ़ैज़ रोड-अपर रिज रोड-धौला कुआँ- एनएच-8 और हरियाणा जाने के लिए रजोकरी की तरफ से प्रस्थान करेंगे।

भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड -लोनी फ्लाईओवर- गोकुलपुरी टी प्वाइंट 66 फुटा रोड-सीलमपुर टी प्वाइंट एन.एच-एक और आगे जाने के नए आईएसबीटी ब्रिज।
भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-वजीराबाद ब्रिज-बाहरी रिंग रोड-मुकरबा चौक-एन.एच-1 और सिंघू बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी से हरियाणा की ओर जाने के लिए टिकरी बॉर्डर तक व आगे जा सकते हैं।

महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर-एन.एच-24-रिंग रोड-मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर व उससे आगे जा सकते हैं।
कालिंदी कुंज-मथुरा रोड-बदरपुर बॉर्डर ।

कालिंदी कुंज – मथुरा रोड – मोदी मिल – मां आनंद माई मार्ग- एमबी रोड।

न्यू रोहतक रोड (कमल टी पॉइंट से टिकरी बॉर्डर तक)

नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक)

 

कांवड़ यात्राः गाजियाबाद में E-बस के परिचालन पर 27 जुलाई तक रोक, कई जगह  ट्रैफिक डायवर्ट - kanwar yatra e buses roots divert security traffic system  police ntc - AajTakइन महत्वपूर्ण सड़कों और चौराहों के अलावा, पूरी दिल्ली में अन्य स्थानों पर भी कांवड़ियों की आवाजाही रहेगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने कांवड़ियोंऔर अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की आवाजाही को अलग-अलग करने और आम जनता और भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना होने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं और सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई।
दिल्ली पुलिस ने दिल्लीवासियों को जिन मार्गों पर शिविर लगे हैं उनसे बचने की सलाह दी है। कांवड़ शिविर स्थापित होने के कारण कई स्थानों व मार्गों पर यातायात में रुकावट होती है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कांवड़ यात्रा की अवधि के दौरान यातायात नियम के उल्लंघन की मौके पर ही जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की जाएगी।

Leave a Comment