युवक के पैर पर गोली मार लूटे 1 लाख रुपए

राजधानी दिल्ली में आए दिन लूटपाट की वारदाते सामने आती रहती है । ऐसी ही वारदात दिल्ली के सुभाष प्लेस से भी सामने आई है । यहां बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक की पैर पर गोली मारकर उससे 1 लाख रुपए लूट लिए ।
घायल की पहचान सरस्वती विहार निवासी रितेश के रूप में हुई है जोकि नेताजी सुभाष प्लेस स्थित एक केमिकल कंपनी में काम करते है । सोमवार रात जब वह स्कूटी से सवार होकर दफ्तर से घर जा रहे थे तभी 2 बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और बैग लूटने की कोशिश की।जब उसने विरोध किया तो पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद बदमाश ने पिस्टल से दो हवाई फायर किए। रितेश जब नहीं डरा तो उसके पैर में गोली मार दी।

अमेरिका के लॉस एंजिलस में भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या - indian shot  dead at grocery store in los angeles america california - AajTak

पुलिस को मौके से कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस को सोमवार रात जानकारी मिली थी कि सर्वोदय विद्यालय के पास युवक के पैर में गोली मार दी है।
पुलिस ने घायल रितेश को अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की सूचना उनके परिवार को दी ।
रितेश ने बताया कि बैग में एक लाख रुपये थे। पुलिस प्रारंभिक जांच में मानकर चल रही है कि इसमें किसी जानकार का हाथ है। जिसको पता था कि रितेश दफ्तर से रुपये लेकर घर जाता है। पुलिस उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *