राजधानी दिल्ली में मानसरोवर पार्क इलाके में एक युवक ने दूसरे युवक की अवैध संबंध के शक के चलते बीयर की बॉटल मारकर हत्या कर दी । ये मामला सोमवार रात का है जहां एक शख्स के अंदर शक था की उसकी पत्नी का किसी युवक से अवैध संबंध है और इस शक के चलते उसने इस हत्या को अंजाम दिया ।
जानकारी के मुताबिक, मृतक सड़क किनारे रहता था, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी हीरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।