7-8 जुलाई को चार राज्यों का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री, राजस्थान-छत्तीसगढ़ भी शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान जाएँगे। जिसकी शुरुआत शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे रायपुर में कार्यक्रम से होगी।
प्रधानमंत्री मोदी 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर रहेंगे। रायपुर में वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े ग्यारह बजे रायपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस तरह वह छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। बीजेपी ने पीएम मोदी की जनसभा में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा है।

Narendra Modi on Twitter: "आइए हम प्रण करें... https://t.co/Sm3bMUEYLC" /  Twitter

इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे , जहाँ वह दोपहर ढाई बजे गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। हाल ही में गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति सम्मान दिया गया है। इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। फिर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। वहाँ शाम पाँच बजे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम सवा सात बजे स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी होगी।
इसके बाद शनिवार सुबह पीएम मोदी तेलंगाना जाएंगे। पौने ग्यारह बजे वह वारंगल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे वारंगल में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह राजस्थान जाएंगे। शाम सवा चार बजे बीकानेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम पाँच बजे बीकानेर में पीएम मोदी जनसभा करेंगे।

 

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment