राजधानी दिल्ली के गाजीपुर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, दंपती झुलसे

दिल्ली एनसीआर। राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ीपुर से कल रात एलपीजी गैस सिलेंडर में लीक होने से दंपती झुलस गए। सविता व उनके पति हरेंद्र को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ से उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है। इसमें सविता 75 फीसदी झुलस गई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कल रात मिली कि गाजीपुर गांव में खाना बनाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर फट गया। हादसे में दोनों घायल हो गए। आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। सविता एलपीजी गैस लीकेज के कारण काफी झुलस गईं। वहीं, पति हरेंद्र का हाथ भी जल गया है। सविता 75 फीसदी जली है जबकि हरेंद्र 5 फीसदी। परिवार यहाँ किराये के मकान पर रहता है। हरेंद्र एक ऑटो चालक है और सरिता एक घरेलु महिला है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *