नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक असामान्य मामला आया है। जहाँ एक महिला ने पिछले 2 -3 साल से कुत्तो को बांधकर रखा हुआ था। पुलिस के मुताबिक दिल्ली नगर निगम, एक एनजीओ, इबहास सहित अन्य के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाकर बी-ब्लॉक, जीके-1 से कुत्तों को मुक्त कराया गया।
दिल्ली पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में एक महिला के घर से 14 कुत्तों को मुक्त कराया। जानकारी मिली कि एक महिला पिछले दो-तीन सालों से उचित पोषण, देखभाल और सुरक्षा के बिना अपने फ्लैट के अंदर 15-16 स्ट्रीट कुत्तों को पाल रही थी। उनका कचरा, पेशाब और मल फ्लैट और पूरी सीढ़ी के बाहर बिखरा हुआ था। फ्लैट के आसपास साफ-सफाई नहीं थी। घटना मिलने पर पुलिस ने ये कदम उठाया। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच जारी है।