दिल्ली पुलिस ने 14 कुत्तों को कराया मुक्त, ग्रेटर कैलाश में एक महिला ने कई सालों से बना रखा था बंधक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक असामान्य मामला आया है। जहाँ एक महिला ने पिछले 2 -3 साल से कुत्तो को बांधकर रखा हुआ था। पुलिस के मुताबिक दिल्ली नगर निगम, एक एनजीओ, इबहास सहित अन्य के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाकर बी-ब्लॉक, जीके-1 से कुत्तों को मुक्त कराया गया।

दिल्ली पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में एक महिला के घर से 14 कुत्तों को मुक्त कराया। जानकारी मिली कि एक महिला पिछले दो-तीन सालों से उचित पोषण, देखभाल और सुरक्षा के बिना अपने फ्लैट के अंदर 15-16 स्ट्रीट कुत्तों को पाल रही थी। उनका कचरा, पेशाब और मल फ्लैट और पूरी सीढ़ी के बाहर बिखरा हुआ था। फ्लैट के आसपास साफ-सफाई नहीं थी। घटना मिलने पर पुलिस ने ये कदम उठाया। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच जारी है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment