बच्चों को लेकर भारत आ गई सीमा; बीवी के लिए तरस रहा पति गुलाम

नई दिल्ली। सीमा और सचिन की प्रेम कहानी आज कल सुर्खियों में है। जहाँ सीमा एक पाकिस्तानी महिला है और वही सचिन हिंदुस्तान का निवासी है। बता दे कि सीमा पाकिस्तान से अपने चार बच्चो के साथ नेपाल के जरिये भारत आ गई और अब वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। वही दूसरी तरफ सीमा के पति जो अभी सऊदी अरब में राजमिस्त्री का काम कर रहे गुलाम हैदर जखरानी ने पत्नी सीमा हैदर और चार बच्चों के बिछड़ने का दर्द बयां किया है। गुलाम हैदर का कहना है कि वह सबकुछ भूलकर पत्नी को वापस पाकिस्तान बुलाने के लिए तैयार है। गुलाम हैदर का कहना है कि उसने दो महीने से चार बच्चों का चेहरा तक नहीं देखा है। गुलाम ने भारत और पाकिस्तान की सरकार और मीडिया से पत्नी व बच्चों को वापस भिजवाने के लिए गुहार लगाई है।

PUBG, प्यार फिर बॉर्डर पार...प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से नोएडा आई महिला  गिरफ्तार - Noida police arrested Pakistani woman Seema Haider who reached  India to meet her lover lclk - AajTak

जखरानी पाकिस्तान में ऑटो चलाता था। तब उसकी कमाई करीब नौ हजार रुपये प्रति माह थी। सीमा चौथे बच्चे की माँ बनने वाली थी। ऐसे में परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा था। इस बीच सीमा बार-बार बड़ा घर खरीदने की बात कहती रहती थी। इसके चलते बच्ची के जन्म से पहले ही वह पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया। वह रोजाना सीमा और बच्चों से बात करता था। उन्होंने सीमा से कहा था कि वह ईद पर पाकिस्तान लौटेगा। लेकिन सीमा ने पाकिस्तान लौटने के बजाय बच्चों को लेकर सऊदी अरब आने की बात कही। सऊदी अरब जाने के लिए ही सीमा हैदर ने अपना और बच्चों के पासपोर्ट बनवाए थे। लेकिन वह सऊदी अरब नहीं जाकर पबजी पार्टनर के प्यार में बच्चों को लेकर भारत चली आई।

गुलाम ने कहा कि नौ मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इंटरनेट बंद होने से दस मई से उनकी पत्नी से बात नहीं हुई। पाकिस्तान के कराची में रहने वाले जखरानी के पिता मीर जान ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी बच्चों के साथ लापता हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने दस मई को पाकिस्तान के थाने में सीमा हैदर व चारों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। हैदर ने सीमा से प्रेम विवाह किया था।
सीमा हैदर ने टिकटॉक पर गदर फिल्म के गीत ओ घर आजा परदेसी पर एक वीडियो बनाया था। जो काफी वायरल हो गया था। बताया जा रहा है कि सीमा ने सचिन के नजदीक आने पर ये वीडियो बनाया था। सऊदी अरब के नाम पर पासपोर्ट बनवाने के दौरान ही उसने भारत आने की योजना तैयार कर ली थी।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में गुलाम हैदर ऑटो चलाया करता था। इसके बाद वह सऊदी अरब चला गया। उनके घर को छोटा बताते हुए सीमा किराये के मकान में रहने लगी। सऊदी अरब में गुलाम हैदर मजदूरी कर घर बनाने के लिए सीमा को रुपये भेजने लगा, सीमा से वह फोन पर बात करता था। उनका दावा है कि वह सीमा से बहुत प्यार करता है। इसीलिए मकान भी उसके नाम कराया था।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment