तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 500 किमी दूर दक्षिण-पूर्वी ईरान में आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया है। जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस और आतंकवादियों के बीच झड़प जारी है। सरकारी टीवी ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
बता दे कि आतंकवादी आत्मघाती बेल्ट से लैस थे और उनमें से दो ने विस्फोट कर दिया। फिलहाल, इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्थानीय समाचार के मुताबिक, अब भी वहाँ झड़प जारी है।
इससे पहले भी एक बार ईरान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में हुए आत्मघाती बम से हमला हुआ था, जिसमें लगभग 27 रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की मौत हो गई। हमलावरों ने सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में रिवॉल्यूशनरी गार्ड को ले जा रही बस पर हमला किया था। साथ ही, इस हमले में 20 से अधिक गार्ड जख्मी भी हो गए थे।