घरेलू सहायिका ने वीडियो बनाकर बहन को भेजा, फिर 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान

गाज़ियाबाद। दिल्ली एनसीआर से लगातार अपराध की घटनाये सामने आ रही है। घटना गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम के अहिंसा खंड स्थित शिप्रा सृष्टि सोसायटी की है। जहाँ एक घरलू सहायिका ने 10 वे मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। शव को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, घरेलू सहायिका ने बहन को वीडियो भेजकर 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। वीडियो में उसने पति को मौत का जिम्मेदार बताया है। अचानक किसी के गिरने की आवाज कर सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी है। मूलरूप से मृतक मध्यप्रदेश की क्रांति (24) नीतिखंड दो में रहती थी। वह सोसायटी के मॉल श्री टावर में यशार्थकांत के फ्लैट में एक महीने से सहायिका का काम करती थी।

उसकी बड़ी बहन सीता भी फ्लैट में खाना बनाने का काम करती है। शुक्रवार को वह फ्लैट में पहुँची और काम करने के बहाने बालकनी में पहुँच गई। उसने एक वीडियो बनाई। उसमें पति राजू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वीडियो में पति के चरित्र पर शक करने और मारपीट करने की बात कही है।
क्रांति ने वीडियो बहन सीता को भेजकर 10वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। उसके नीचे गिरने की आवाज सुनकर लोग टावर की तरफ दौड़े। वहाँ सुरक्षा गार्डों ने देखा कि लाल रंग के सूट और सफेद रंग की पेंट पहनी हुई थी। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच की।
भिवाड़ी में मजदूरी करता है सहायिका का पति।
उसका मोबाइल बालकनी में मिला है। पुलिस ने बताया कि वीडियो से सहायिका के पति राजू की पहचान हो गई है। वह भिवाड़ी में मजदूरी करता है। आरोप है कि राजू उसके चरित्र और काम को लेकर शक करता था। इसका वह हमेशा से विरोध करती थी। शुक्रवार को उसने परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस राजू की तलाश कर रही है। पुलिस जल्द ही राजू को गिरफ्तार कर लेगी।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment