भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, 17 ट्रेनों को किया गया रद्द

नई दिल्ली। मुरादाबाद मंडल से चलने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कई ट्रनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
आज कल देश के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशाना के पास पहुँच चुका है। वहीं कई स्थानों पर बाढ़ जैसी हालत चुकी है। जलभराव का असर भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर भी देखने को मिला है। भारी बारिश के कारण ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला अब भी जारी है। अब अंबाला मंडल के दो रेलवे खंडों के रेल ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद मंडल से चलने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कई ट्रनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। बारिश के कारण कुल 9 गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी।

भारी बारिश के चलते रेलवे को रद्द करनी पड़ी कई ट्रेनें, कुछ का बदला रूट,  यहां देखिए लिस्ट - railways had to cancel many trains due to heavy rains  some changed routes-mobile

ये ट्रेनों को फ़िलहाल के लिए रद की गई है :-
गाड़ी संख्या- 14610 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा- रुड़की)
गाड़ी संख्या- 14632 (अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस)
गाड़ी संख्या 13152 (जम्मू तावी-कोलकाता एक्सप्रेस)
गाड़ी संख्या 14606 (जम्मू तावी-हावड़ा)
गाड़ी संख्या- 14662 (जम्मू तावी-बाड़मेर एक्सप्रेस)
गाड़ी संख्या- 12208 (जम्मू तावी-काठगोदाम)
गाड़ी संख्या- 15012 (चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन)
गाड़ी संख्या- 14674 (अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस)
गाड़ी संख्या- 12232 (चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन)
गाड़ी संख्या- 13308 (फिरोजपुर-धनबाद)
गाड़ी संख्या- 13306 (अमृतसर-हावड़ा जंक्शन)
गाड़ी संख्या- 22432 (उधमपुर-सुबेदारगंज एक्सप्रेस ट्रेन)
गाड़ी संख्या- 14631 (देहरादून-अमृतसर जंक्शन)
गाड़ी संख्या- 14887 (ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस)
गाड़ी संख्या- 12231 (हावड़ा-जम्मू तावी)
गाड़ी संख्या- 14609 (ऋषिकेश- श्री माता वैष्णो देवी कटरा)

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment