नई दिल्ली। रेलवे टिकट बुकिंग पर एकाधिकार रखने वाली आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट डाउन हो गई है। इसके चलते देश में लाखों की संख्या में लोग टिकटों की बुकिंग कर पा रहे थे। लेकिन वेबसाइट्स के डाउन टाइम को रिकॉर्ड करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भी यूजर्स ने शिकायतों को रिपोर्ट किया है। लोगों को वेबसाइट के साथ साथ ऐप पर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह एक काफी लाभदायक सेवा थी जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन टिकट्स लेते थे। बता दे कि सबसे अधिक शिकायते दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों से सामने आ रही है।