अमेरिकी वैज्ञानिक ने भगवद्गीता…’ विवाद करने वालों पर राम गोपाल वर्मा ने कसा तंज

क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल इस फिल्म के सुर्खियों में होने के अलग-अलग कारण हैं। लेकिन जिस वजह से फिल्म विवादों में घिर गई है वह है इस फिल्म का एक इंटीमेट सीन, जिसपर आपत्ति जताई जा रही है। दरअसल जिन लोगों ने फिल्म देखी है, उनके अनुसार सिलियन मर्फी द्वारा अभिनीत ओपेनहाइमर फिल्म में सेक्स सीन के दौरान भगवद गीता की एक पंक्ति कहते हैं। इससे भारतीय दर्शकों के एक बड़े वर्ग ने ट्विटर पर नाराजगी जताई है। अब फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी ने भी इसपर रिएक्शन दिया है।

‘सत्या’ निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘विडंबना यह है कि एक अमेरिकी परमाणु वैज्ञानिक ओपेनहाइमर ने भगवत गीता पढ़ी है, जिस पर मुझे संदेह है कि 0.0000001% भारतीय भी इसे पढ़ते हैं।’ अब राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध जताया, वहीं कुछ लोगों ने सपोर्ट भी किया है।

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *