1984 सिख विरोधी दंगों के मामले में शनिवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पहुंचे। कोर्ट ने जगदीश टाइटलर की अग्रिम जमानत स्वीकार कर ली है। वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर जगदीश टाइटलर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें पुल बंगश इलाके में हुई हत्याओं के मामले में अग्रिम जमानत दी है। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने जमानत देते हुए टाइटलर पर कुछ शर्तें भी लगाईं हैं। न्यायाधीश ने कहा कि वह केस से संबंधित सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और बिना अनुमति के देश नहीं छोड़ेंगे। उधर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) के सदस्यों ने हाथों में टाइटलर को जमानत दिल्ली दंगों के पीड़ितों के साथ अन्याय लिखी तख्तियां लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।