फैशन डिजाइनर बनने का सपना दिखाकर छात्रा को किया अगवा, फिरौती में मांगे 50 लाख

सीमापुरी इलाके में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नौवीं की छात्रा को नेपाल में फैशन डिजाइनर बनने का सपना दिखाकर उसे अगवा करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्रा के पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए एक आरोपी को गिरफ्तार कर छात्रा को लोनी से सकुशल बरामद कर लिया। वहीं से पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जल्द पैसे कमाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल बरामद कर लिए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ताहिरपुर निवासी रवि और हापुड़ निवासी आकाश के रूप में हुई है। बतादें कि ताहिरपुर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने 16 अगस्त को सीमापुरी थाने में 14 साल की बेटी के अगवा होने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि वह जनता कॉलोनी में ट्यूशन सेंटर गई थी और वापस नहीं लौटी। संपर्क करने पर उसका फोन बंद था। रात में उन्हें बेटी के मोबाइल नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। साथ ही धमकी दी कि पैसे नहीं मिलने पर बेटी की हत्या कर दी जाएगी। पिता ने तुरंत सीमापुरी थाने में इसकी सूचना दी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था आरोपी 

जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि थाना प्रभारी विनय यादव सहित अन्य निरीक्षक के नेतृत्व में 6 टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम ने ट्यूशन सेंटर से लेकर आसपास के इलाके में लगे 70 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। फुटेज में छात्रा को मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन की ओर जाते देखा गया। उसके साथ मौजूद एक संदिग्ध की पहचान ताहिरपुर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई।

पुलिस ने रवि के फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसे कश्मीरी गेट के पास से उस समय पकड़ा जब वह बिहार जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहा था। पुलिस ने रवि की निशानदेही पर छात्रा को लोनी से सकुशल बरामद कर आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले से कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं।

पांच साल के बच्चे को चुराने वाला वेंडर गिरफ्तार
नई दिल्ली रेलवे थाना पुलिस ने पांच साल के बच्चे की चोरी करने वाले वेंडर हाथरस के सिकंदरा राऊ निवासी विकास वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को ले जाते हुए कैद हो गया था। आरोपी पेशे से सुनार था। एक साल पहले भारी घाटे और भारी कर्ज के कारण उसका कारोबार बंद हो गया। रेलवे पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 16 अगस्त को कटक, ओडिशा निवासी एक महिला ने नई दिल्ली रेलवे थाने में पांच साल के बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी।

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Comment