एमपी से पंजाब जा रहे हतियार जा रहे तस्कर पकडे गए , जालंधर जेल में बंद बदमाश ने मंगवाए थे हतियार

मध्य प्रदेश से पंजाब जा रही हथियारों की खेप दिल्ली में पकड़ी गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ तीन तस्करों रामकुमार, सूरज कुमार और जोबनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुलासा किया है कि हथियार जालंधर जेल में बंद गगी नामक बदमाश ने मंगवाए थे। उसे ये हथियार आगे किसी को देने थे। आरोपी तस्कर अवैध हथियार दिल्ली-एनसीआर, पंजाब व हरियाणा के बदमाशों को सप्लाई करते थे।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल के अनुसार, इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक को पता लगा कि पंजाब के कुछ हथियार तस्कर मध्यप्रदेश के हथियार सप्लाई करने वालों के संपर्क में हैं। सूचना के बाद एसीपी वेदप्रकाश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विवेदानंद पाठक व इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की टीम ने रोहिणी के सेक्टर-18 स्थित मेट्रो स्टेशन पर घेराबंदी कर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर निवासी रामकुमार, अमृतसर निवासी सूरज व जोबनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध हथियार, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए गए।

पूछताछ में पता लगा कि रामकुमार हथियारों की खेप मध्यप्रदेश से लाकर दिल्ली में सूरज व जोबनप्रीत को देने दिल्ली आया था। ये दोनों इसे जालंधर जेल में बंद गगी को देते। आरोपी रामकुमार ने खुलासा किया है कि वह सूरज और जोबनप्रीत सिंह को हथियार देने के लिए मध्य प्रदेश के बुरहानपुर निवासी तरण सिंह और रॉबिन सिंह से खेप लाया था।

10 वर्ष में 1000 हथियार सप्लाई
रामकुमार ने खुलासा किया कि वह 10 वर्षों में 1000 से ज्यादा अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है। वह एक पिस्टल आठ से 10 हजार रुपये में लेता था और आगे उसे 15 से 20 हजार रुपये में बेचता था। सूरज व जोबन एक पिस्टल को आगे 25 से 30 हजार रुपये में बेचते थे।

 

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *