‘हमे अकेला छोड़ कर चला गया’ रोते हुए बोली शहीद तेजपाल सिंह की माँ

नूंह के संगेल निवासी तेजपाल सिंह की शहादत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया। शहीद तेजपाल के पिता जयवीर उर्फ जब्बू को इस बारे में जैसे ही पता लगा तो वह आपा खो बैठे। मां की हालत किसी से देखी नहीं जा रही थी और वो बार-बार कह रही थी कि हमें और बच्चों को बेटा किसके सहारे छोड़ गया।

पिछले सप्ताह छुट्टी पर आया था घर 
पिछले सप्ताह 13 अगस्त को एक महीने की छुट्टी काटकर शहीद तेजपाल सिंह अपनी बीवी नेहा सिंह व दो बेटे हितेश व लव को अपने साथ लेकर जाते वक्त अपने मां-बाप को यह कहकर गया था कि अगली बार आप भी तैयार रहना। आपको अपने साथ फौज में ही लेकर जाऊंगा। आपकी बहुत याद आती है।

2012 में हुआ था भर्ती
30 वर्षीय तेजपाल 2012 में फौज में भर्ती हुआ था और एक वर्ष बाद 2013 में उसकी शादी पास के गांव बिघावली की बेटी नेहा सिंह के साथ हुई थी। उसके दो लड़के हैं, बड़े लड़के की उम्र 6 वर्ष तथा छोटे बेटे की उम्र 3 वर्ष है। तेजपाल लांस नायक के पद पर था और 2 साल पहले उसने पलवल में अपना मकान भी बनाया था। पिता जयवीर रोते हुए कहते हैं कि हमारा सब कुछ उजड़ गया, अब हम किसके सहारे रहेंगे।

पत्नी व बच्चों को नहीं दी गई जानकारी
ग्रामीणों के मुताबिक, तेजपाल की पत्नी नेहा व दो बेटे उसी के साथ फौज में गए हुए थे। जिन्हें अभी तक तेजपाल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें वहां से किसी और बहाने से लाया गया है। पत्नी और बच्चों को किसी रिश्तेदारी में रोका गया है। उजीना गांव के महाराणा चौक से उसकी शोभायात्रा को एक काफिले के साथ संगेल गांव तक पहुंचाया जाएगा, जिसमें हजारों लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है।

19 अगस्त को खाई में गिर गया था जवानों का ट्रक
लेह से छह किलोमीटर दूर नौमा तहसील के क्यारी में शनिवार को सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। ट्रक में सेना के 10 जवान थे। इनमें से आठ जवान मौके पर शहीद गए थे और दो जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया था। इनमें से भी एक शहीद हो गया। वहीं, एक जवान का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर है। सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी। इन सभी वाहनों में कुल 34 जवान थे। इस हादसे में चार जवान हरियाणा के रहने वाले थे। इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना के भी जवान शामिल हैं।

 

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *