नौ स्पा सेंटर से बुलाई जा रही थीं महिलाएं…99 गिरफ्तार, फरार आरोपी भी दबोचा

गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में 24 मई को स्पा सेंटर पर छापे की कार्रवाई के दौरान भागे राज सेंटर के संचालक को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने देह व्यापार कराने की सूचना पर छापा मारा था। पुलिस ने इस पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा था। चार महीनों से आरोपी फरार चल रहा था।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि सेंटर संचालक रिंकू उर्फ मंगल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी विवेक विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया है। वह चार महीनों से फरार चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए जगह बदल-बदल के दिल्ली के इलाके में रह रहा था। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा था।
एसीपी का कहना है कि पैसेफिक मॉल के 9 स्पा सेंटर में अलग-अलग जगह की युवतियां व महिलाओं को बुलाकर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ छापे की कार्रवाई की थी, जिसमें संचालक और मैनेजर समेत 99 लोगों को पकड़ा था। मामले में अन्य स्पा सेंटरों के संचालकों की तलाश कर रहे हैं।

 

 

 

 

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *