डूसू में चुनाव की हलचल बढ़ी, एनएसयूआई ने जारी की नामों की लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। एनएसयूआई ने चारों पदों के लिए नामों की लिस्ट जारी की है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर नामों का ऐलान किया है। इस बार एनएसयूआई ने डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद पर हितेश गुलिया, उपाध्यक्ष पद पर अभि दहिया, सचिव पद पर यक्ष्ना शर्मा और संयुक्त सचिव पद पर शुभम चौधरी को उतारा है।

डूसू चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। इस साल डूसू के दंगल के चारों पदों के लिए कुल 97 नामांकन दाखिल हुए। इनमें अध्यक्ष पद के लिए 28, उपाध्यक्ष पद के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। जबकि सचिव पद के लिए 24 और सहसचिव पद के लिए सबसे कम 21 नामांकन दाखिल हुए हैं। खास बात यह है कि कुल नामांकन में से 70 फीसदी उम्मीदवारों ने चारों पदों के लिए नामांकन किया है।
नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापस लिए जाने के बाद शाम को उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी। मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण डीयू में छात्र संघ चुनाव तीन साल बाद हो रहे हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन करने का आखिरी दिन था। विभिन्न छात्र संगठनोंं के छात्र नेता सुबह से ही नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए डूसू चुनाव कार्यालय के बाहर जुटने लगे थे। इस कारण से कैंपस में पूरे दिन हलचल रही। लगभग सभी संगठनों के छात्र नेताओं ने एक से अधिक पदों के लिए अपना नामांकन कराया।
एनएसयूआई ने चार पदोंं के लिए सात उम्मीदवारोंं का नामांकन करवाया है। वहीं एबीवीपी ने भी सात उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करवाया है। देर रात एबीवीपी के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने कैंपस में रैली निकाली और विवेकानंद प्रतिमा पर एकत्र हुए।

वहीं, बृहस्पतिवार देर रात तक नामांकन फॉर्म की छंटनी का काम जारी था। अंतिम समय में किसी के पर्चे में दिक्कत ना आ जाए इसको देखते हुए संगठनों की ओर से चार से ज्यादा नामांकन दाखिल किए गए हैं। डूसू में मुख्य मुकाबला एबीवीपी व एनएसयूआई के बीच ही है। वहीं अन्य संगठनों आइसा, इनसों व एसएफआई की ओर से भी नामांकन कराए गए हैं। अब शुक्रवार को एनएसयूआई व एबीवीपी अपने-अपने पैनल को घोषित कर चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत कर देंगे।

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *