NASA UFO Report: नासा की रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में सैन्य विमान चालकों ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में ऐसी वस्तुओं को देखने की सूचना दी है जिन्हें वे नहीं पहचानते थे। हालांकि अभी पर्याप्त डाटा नहीं है, जिसके चलते यूएफओ को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।
नासा की यूएफओ यानी गुमनाम वस्तुओं से जुड़ी रिपोर्ट का इंतजार खत्म हो गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने यूएफओ पर गुरुवार को 33 पन्नों की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में नासा ने बताया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अस्पष्ट घटनाओं के पीछे एलियंस ही हैं लेकिन नासा ने इससे इनकार भी नहीं किया है। इसने एक यूएफओ अनुसंधान निदेशक की नियुक्ति की है जो आगामी वर्षों में यूएफओ से जुड़ा विस्तृत अध्ययन करेंगे।
उठ रहे सवाल : आखिर यूएफओ है क्या?
नासा की इस रिपोर्ट पर पूरी दुनिया की नजर रही है। रिपोर्ट में एजेंसी ने माना है कि यूएफओ हमारे ग्रह के सबसे बड़े रहस्यों में से एक हैं। इस बीच सवाल उठते हैं कि आखिर यूएफओ क्या है? नासा की यूएफओ पर आई रिपोर्ट क्या है? इसमें अहम बातें क्या कही गई हैं? एलियंस पर रिपोर्ट क्या कहती है? रिपोर्ट आने के बाद अब आगे क्या? आइये जानते हैं…
इनसायक्लोपीडिया ब्रिटैनिका के मुताबिक, यूएफओ आकाशीय वस्तुएं या प्रकाशीय घटनाएं हैं जो हवाई वस्तुओं की तरह दिखती हैं। इन्हें देखने वाला पहचानने में असमर्थ होता है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद संभवत रॉकेट तकनीकी के विकास के कारण यूएफओ पहली बार चर्चा का एक प्रमुख विषय बन गया। इनको आधिकारिक रूप से अज्ञात असामान्य घटनाएं कहा जाता है।
यूएफओ और एलियंस का अस्तित्व है या नहीं, यह दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए यक्ष प्रश्न है। इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जून 2022 में विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के 16 सदस्यीय एक पैनल का गठन किया। इन विशेषज्ञों ने 2022 में ही यूएफओ में अनुसंधान में मदद करने के लिए नासा के लिए एक रोड मैप तैयार किया। इसमें योजना बनाई गई कि डाटा के माध्यम से यह निर्धारित किया जाएगा कि रहस्यमय घटनाओं का वैज्ञानिक रूप से अध्ययन किया जा सकता है या नहीं।
इस साल मई में यूएफओ पर समूह ने अपनी पहली सार्वजनिक बैठक की। बैठक में सैकड़ों रहस्यमयी दृश्यों की उत्पत्ति स्पष्ट करने के लिए अधिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने को कहा गया। इसी पैनल द्वारा तैयार 33 पन्नों की रिपोर्ट को नासा ने गुरुवार को जारी की। टीम को इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि अस्पष्ट घटनाएं होती हैं।
इसमें अहम बातें क्या कही गई हैं?
रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में कई विश्वसनीय सबूतों, खासकर सैन्य विमान चालकों ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में ऐसी वस्तुओं को देखने की सूचना दी है जिन्हें वे नहीं पहचानते थे। इनमें से अधिकांश घटनाओं की व्याख्या की जा चुकी है, लेकिन कुछ मुट्ठी भर घटनाओं को तुरंत पहचाना नहीं जा सकता है। कहा गया कि अभी पर्याप्त डाटा नहीं है, जिसके चलते यूएफओ को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका।
हालांकि, रिपोर्ट से पता चलता है कि नासा मौजूदा तकनीक का उपयोग करके उत्तर खोजने के अपने प्रयासों का विस्तार कर सकता है। इसमें पाया गया कि नासा यूएफओ पर अधिक डाटा जुटाने में अहम भूमिका निभा सकता है। एजेंसी ने कहा है कि इस विषय पर विस्तृत अध्ययन के लिए नई वैज्ञानिक तकनीकों और उन्नत उपग्रहों की जरूरत होगी।