गृहमंत्री अनिल विज के बयान ने लिखी थी मामन खान की गिरफ्तारी की पटकथा

नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी की उलटी गिनती उसी दिन से शुरू हो गई थी, जब पिछले महीने विधानसभा भवन के अंदर राज्य के गृह मंत्री ने कहा था कि मामन खान जहां-जहां गए, वहां पर हिंसा हुई है। उसी के बाद से तय हो गया था कि सरकार जल्द ही खान पर शिकंजा कस सकती है। यह बात खान को भी पता चल गई थी कि यदि वह जांच में शामिल हुए थे तो उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। इसलिए उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया था।

खान के खिलाफ थे पर्याप्त सबूत
गुरुवार को हाईकोर्ट में उस समय पूरी तस्वीर बदल गई जब हरियाणा सरकार ने खुलासा किया कि एक अगस्त को नगीना थाने में दर्ज एफआईआर में कांग्रेस विधायक को भी आरोपी बनाया गया है। हरियाणा सरकार की ओर से पेश एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक सभरवाल ने कोर्ट में बताया कि खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। सबूतों का मूल्यांकन करने के बाद ही खान को आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में 52 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से 42 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें एक आरोपी तौफीक है।

 

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Comment