बढ़ते खालिस्तानी आतंक के बीच कनाडा को समझ आई भारत की बात, कहा ‘नफरत के लिए यहां कोई जगह नहीं’

कनाडा में खालिस्तानी आतंक को बढ़ते देख अब वह की सरकार भी डर्टी नज़र आ रही है। इससे पहले कनाडा में हिंदू समुदाय के सांसद चंद्रा आर्य ने भी इसे लेकर चिंता जताई थी। और अब कनाडा की सरकार का ध्यान भी इस ओर गया है। इसे लेकर वहां की सरकार ने बयान जारी कर कहा है की ‘नफरत के लिए यहां कोई जगह नहीं।
ऐसा लग रहा है की देर ही सही मगर अब कनाडा को भारत की बात धीरे-धीरे समझ आ रही है। दरअसल भारत, कनाडा के सामने कई बार खालिस्तानी आतंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुका था लेकिन कनाडा की सरकार इस सब से अंजान बनी रही। अब जब दोनों देशों के संबंधों में इस मुद्दे पर खटास आ गई है तो अब लग रहा है कि कनाडा की सरकार को भी खालिस्तानी आतंक का नुकसान महसूस हो रहा है और वहां की सरकार ने कहा है कि ‘कनाडा में नफरत, आक्रामकता और धमकी के लिए कोई जगह नहीं है।’

धमकी के बाद से हिंदू कनाडाई समुदाय में डर का माहौल

बता दें कि बीते दिनों खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं ने एक वीडियो संदेश जारी कर कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भारत चले जाने की धमकी दी थी। इसके बाद कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा जा रहा है। जिसे लेकर कनाडा में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों में डर और चिंता का माहौल है। कनाडा में हिंदू समुदाय के सांसद चंद्रा आर्य ने भी इसे लेकर चिंता जताई थी। अब कनाडा की सरकार का इस ओर ध्यान गया है और लोगों की चिंताओं को देखते हुए वहां की सरकार ने बयान जारी किया है।

कनाडा सरकार ने की आलोचना

कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विभाग ने हिंदू कनाडाई लोगों के खिलाफ पोस्ट की जा रही वीडियो पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कनाडा सरकार ने कहा कि ‘वीडियो का प्रसार आक्रामक और घृणास्पद है और यह सभी कनाडाई लोगों और हमारे मूल्यों का अपमान है’। सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में कनाडा सरकार ने लिखा कि ‘आक्रामकता, नफरत, डराने-धमकाने या डर पैदा करने वाली कार्रवाइयों का इस देश में कोई स्थान नहीं है। यह हमें बांटने की कोशिश है। हम सभी कनाडाई लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और कानून के शासन का पालन करते हैं। कनाडाई अपने समुदाय में सुरक्षित महसूस करने के हकदार हैं।’

 

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment