देश की राजधानी दिल्ली में कई बार ऐसे मामले देखने को मिले है जब निजी अस्पतालों में अस्पताल के प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीज़ को अपनी जान गवानी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला बुध विहार स्थित ब्रह्मशक्ति अस्पताल से सामने आया है जहां नार्मल डिलीवरी होने के बाद एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजन आक्रोश में है।
उनका आरोप है की अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीज़ की मौत हुई है, इसी कारण पहले तो उन्होंने अस्पताल के बाहर विरोध किया, फिर बात इतने से भी नहीं बानी तो कंझावला रोड पर आक्रोश में नज़र आये। परिजनो की मांग है की मृतक का पोस्टमार्टम किया जाए।
दरअसल, पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कल शाम गर्भवती हिमांशी को भर्ती कराया गया । महिला की नार्मल डिलीवरी हुई जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद अचानक ही हिमांशी की तबियत बिगड़ने लगी। अस्पताल प्रशासन ने हिमांशी के पति विकास को बताया की हिमांशी की ब्लीडिंग नहीं रुक रही है, जिसके कारण उन्हें खून चढ़ाना होगा। इसके बाद विकास ने तुरंत ही अस्पताल प्रशासन को कई यूनिट खून मुहैया भी कराय मगर फिर भी हिमांशी की मौत हो गई।
आपको बता दे की हिमांशी की पहले से भी एक बेटी है और अब दोनों ही बेटियों के सर ने उनकी माँ का साया उठ गया है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को जांच का विश्वास दिलाया है।