‘दो दिन में गोली मार दी जाएगी..’, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कांग्रेस विधायक को दी जान से मारने की धमकी

Mumbai News: मुंबई से कांग्रेस विधायक असलम शेख को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपना परिचय गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तौर पर देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

 

Mumbai News: मुंबई से कांग्रेस विधायक असलम शेख को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपना परिचय गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तौर पर देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और फोन कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है.

Who is Goldy Brar, man who killed Punjabi singer Sidhu Moose Wala | All you  need to know - India Today

बराड़ कनाडा में रह रहा है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और देश की कई राज्य पुलिस के लिए वह वांछित है. बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टर माइंड है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन कॉल शेख के निजी सहायक व वकील विक्रम कपूर के पास बृहस्पतिवार को उस वक्त आया जब पूर्व मंत्री मुंबई नगर निकाय के कार्यालय में मौजूद थे.

fallback

फोन कॉल करने वाले ने अपनी पहचान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताई और शेख के निजी सहायक से कहा कि विधायक को दो दिन में गोली मार दी जाएगी और फोन कॉल काट दिया. अधिकारी ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 506(2) (आपराधिक धमकी) और 507 (संचार के गोपनीय तरीके से आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

शेख मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा में मुंबई के मलाड सीट से विधायक हैं. वह पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी सरकार में मुंबई के प्रभारी मंत्री थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment