नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली के दिल्ली पुलिस के 23 उच्च अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए ।
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में एडिशनल कमिश्नर आफ पुलिस, उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त स्तर के बड़े-बड़े पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
आईपीएस 2006 बैच के विक्रमजीत सिंह को एडिशनल कमिश्नर आफ पुलिस नई दिल्ली रेंज से ट्रांसफर कर पश्चिमी रेंज के एडिशनल कमिश्नर कार्यभार दिया गया। दीपक पुरोहित को ट्रैफिक एडिशनल कमिश्नर से एडिशनल कमिश्नर नई दिल्ली रेंज का कार्यभार सोपा गया है।
वही चिन्मय बिस्वाल एडिशनल कमिश्नर पुलिस पश्चिमी रेंज से एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक मे ट्रांसफर किया गया है । उत्तरी दिल्ली के उपायुक्त सागर सिंह कलसी को डीसीपी लाइसेंसिंग ब्रांच भेज गया है।
सत्य वीर कटारा को डीसी डी.ई सेल से डीपी रिक्रूटमेंट, हरेंद्र कुमार सिंह डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्ट को डीपी सिक्योरिटी व मनोज कुमार मीणा एडिशनल डीसीपी 1 नॉर्थ डिस्टिक को इसी डिस्ट्रिक्ट यानि डीसीपी नॉर्थ का कार्यभार सोपा गया है।
जिम्मी चिराम एडिशनल डीसीपी 1 नॉर्थ ईस् डिस्ट्रिक्ट को डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्ट, प्रशांत प्रिया गौतम डी.सी.पी. साइबर को डी.सी.पी. ट्राफिक एवं हेमंत तिवारी एडिशनल डीसीपी-1 न्यू दिल्ली डिस्ट्रिक्ट से डी.सी.पी आईएफएसओ, शशांक जायसवाल एडिशनल डीसीपी-1 ईस्ट डिस्टिक डीसीपी ट्रैफिक, सुधांशु वर्मा एडिशनल डीसीपी-2 नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट को एडिशनल डीसीपी-1 नॉर्थ डिस्टिक व अचिन गर्ग एडिशनल डीसीपी-2 पूर्वी जिला को एडिशनल डीसीपी-1 ईस्ट डिस्टिक, श्वेता सुगथन एसीपी चाणक्यपुरी को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट2 नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट, चेपीयल अंजिठा डीसीपी सिक्योरिटी से डीसीपी ईओडब्लू तो संजय कुमार को डीपी ऑपरेशन-2,
सुबोध कुमार गोस्वामी एडिशनल डीसीपी2 नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट से एडिशनल डीसीपी-1 नॉर्थ ईस्ट डिस्टिक, अमित कौशिक डीसीपी सिक्योरिटी से डीसीपी स्पेशल सेल , रविकांत कुमार एडिशनल डीसीपी-2 से एडिशनल डीसीपी-1 नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट, गौरव गुप्ता डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी-2 न्यू दिल्ली डिस्ट्रिक्ट। मनस्वी जैन एसीपी सुल्तानपुरी को अडिशनल डीसीपी-2 नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, बलराम एडिशनल डीसीपी को डीसीपी सिक्योरिटी , मनीष जोरवाल एडिशनल डीसीपी से एडिशनल डीसीपी-2 पूर्वी जिला का कार्यभार सोपा गया है।