भक्तो के लिए आई खुशखबरी , नवरात्र पर वैष्णो देवी के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, भक्तजन कृपया ध्यान दे

 

इस नवरात्र वैष्णो देवी का सफर भक्तो के लिए सुविधा पूर्ण होने वाला है। नवरात्र पर माता वैष्णो देवी की राह आसान बनाने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस बार नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04049/04050 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी कुल 26 फेरे लगाएगी। इसके अलावा 01654/01653 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 12 फेरे लगाएगी।

रेलगाड़ी संख्या 04049 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 16 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात के 11:30 बजे चलेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04050 17 अक्तूबर से 1 दिसंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार और रविवार को चलेगी। कटड़ा से यह रेलगाड़ी 6:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी व शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पेशल 22 अक्तूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। वापसी दिशा में 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 24 अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 6.20 बजे चलेगी।

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment