Nikon Zf Series: ये सीरीज ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए 24 बिट सपोर्ट के साथ आती है, इससे आपको बिना माइक्रोफोन के एक बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिल जाता है जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा. ये AI ड्रिवेन फीचर्स के साथ आता है जिसमें आपको स्किन सॉफ्टिंग फीचर भी मिल जाता है जो पिक्चर क्वॉलिटी को और भी बेहतर बना देता है.
Nikon Zf Series Launch: निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल निकॉन जेड एफ को लॉन्च कर दिया है. निकॉन इंडिया ने इस हाइब्रिड कैमरा की लॉन्चिंग के साथ अपने मिररलेस कैमरा लाइन-अप को और मजबूती दी है. यह कैमरा फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियोग्राफी आर्ट को भी एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर देता है. निकॉन जेड एफ में फुल-फ्रेम सेंसर और एक्सपीड 7 इमेज प्रोसेसिंग इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ नए जेड एफ से शानदार एएफ और वीआर परफॉर्मेंस का आनंद मिलेगा. इसे मॉडर्न-डे क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह इनोवेशन, परफॉर्मेंस और विविधता का शानदार उदाहरण है.
क्या है खासियत
वीडियो एवं फोटो के ज्यादा ऑथेंटिक प्रोडक्शन के लिए निकॉन जेड एफ में एनहांस्ड वीडियो परफॉर्मेस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. एच.265/एच.264 10-बिट इन-कैमरा रिकॉर्डिंग और एन-लॉग/एचएलजी रिकॉर्डिंग सपोर्ट से यूजर एक्सटर्नल रिकॉर्डर के बिना मिनिमम गियर के साथ शूट कर सकते हैं. 125 मिनट तक की 4के यूएचडी / 60 पी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जेड एफ फुल-स्केल वीडियो रिकॉर्डिंग का मौका देता है. इसके अतिरिक्त, यह 6के ओवरसैंपलिंग’ का प्रयोग करके 4के यूएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है, जो हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम बनाता है. एक्सपीड 7 के साथ यूजर्स कम रोशनी वाली स्थिति में भी खूबसूरती से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, क्योंकि आईएसओ सेंसिटिविटी बढ़ाने पर भी आसपास का नॉइस कंट्रोल रहता है। इससे नाइट लैंडस्केप और इनडोर पोर्ट्रेट जैसे लो लाइट सीन की शूटिंग का मौका मिलता है.
उपलब्धता :
निकॉन जेड एफ कैमरा पूरे भारत में निकॉन के आउटलेट्स पर 12 अक्टूबर, 2023 से 1,76,995 रुपये में उपलब्ध होगा।
बड़ी खासियतें आसान शब्दों में
1.वीडियो शूट करने के लिए इसमें लो लाइट फीचर मिल जाता है, इससे डीप डार्क सिचुएशन में भी आपको अच्छे वीडियो रिजल्ट्स मिल जाते हैं और आपका वीडियो बेहतर से बेहतर डीटेल्स दिखाता है.
2.अगर आप वाइल्ड लाइफ वीडियो बनाने के शौक़ीन हैं तो इसमें एनिमल आई डिटेक्शन फीचर भी मिल जाता है जो आपको वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के दौरान सब्जेक्ट पर फोकस बनाए रखने में मदद करता है.
3.Zf कैमरा सीरीज में टच कंट्रोल मिल जाता है और आप टच करके फोकस को चेंज कर सकते हैं साथ ही साथ कई अन्य टास्क भी परफॉर्म कर सकते हैं.
4.ये कैमरा बिल्ट इन क्रिएटिविटी फीचर के साथ आ जाता है जिससे आप फोटोग्राफी के दौरान काफी अच्छी तरह से डीटेलिंग और कलर डिफ़रेंस को कैप्चर कर सकते हैं.
5.अगर आप इस कैमरे के साथ वीडियो बनाना चाहते हैं और आपके पास माइक्रोफोन नहीं है तो यकीन मानिए आप डायरेक्ट ही इस कैमरे से अच्छी क्वॉलिटी का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके साथ 24 बिट ऑडियो कैप्चरिंग का सपोर्ट मिल जाता है.