त्योहारी सीजन में Maruti लाई कमाल के ऑफर्स, इन करो पर मिलेगा मोटा ऑफर

Maruti Suzuki Discount Offers: त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए मारुति सुजुकी शानदार ऑफर्स लेकर आई है. कंपनी अपने कई मॉडल्स पर अक्टूबर महीने में जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है.

Maruti Suzuki Auto Sales September 2021: Maruti Suzuki domestic PV sales  fall 57% to 63,111 units in September, ET Auto

Discount Offers On Maruti Cars: त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए मारुति सुजुकी शानदार ऑफर्स लेकर आई है. कंपनी अपने कई मॉडल्स पर अक्टूबर महीने में जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है, इन कारों में Alto K10, Wagon R, Brezza, Swift, S-Presso और Celerio जैसे मॉडल शामिल हैं. ऑफर्स में एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं.

Maruti Alto K10: इसके CNG वेरिएंट पर 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं पेट्रोल वेरिएंट पर लगभग 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध

 

Maruti Brezza: इसके पेट्रोल वेरिएंट्स (MT और AMT) पर लगभग 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं CNG वर्जन पर लगभग 20,000 रुपये तक की छूट है.

 

Maruti S-Presso: इसके CNG वेरिएंट पर 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि पेट्रोल (MT और AMT) पर करीब 51,000 रुपये तक का डिस्काउंट है.

 

Maruti Wagon R: इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 46,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं, CNG वेरिएंट्स पर 58,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है.Maruti Wagon R Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

Maruti Celerio: इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 51,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं, CNG वेरिएंट्स पर 68,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

 

Maruti Swift: इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर करीब 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है जबकि CNG वेरिएंट पर केवल 33,000 रुपये तक की ही छूट मिल रही है.

 

Maruti Baleno: यह देश की सर्वाधिक बिक्री वाली कारों में से एक है. इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है. वहीं, CNG वर्जन पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

 

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment