IND vs AFG: मैच में विराट-नवीन के बीच दिखा दोस्ताना अंदाज, गौतम गंभीर का रिएक्शन जमकर हो रहा वायरल

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच कल(11 अक्टूबर) को हुए वर्ल्ड कप मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच दोस्ताना अंदाज नजर आया. इसके बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli is a nice guy' says Naveen Ul Haq after hugging it out in India  vs Afghanistan World Cup clash | Cricket-world-cup News - The Indian Express

 

Gautam Gambhir Reaction: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में एक बेहद ही दिलचस्प वाकया देखने को मिला. इस मुकाबले में टीम इंडिया के टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए 8 विकेट से अफगान टीम को हरा दिया. बीच मैच में आईपीएल के दौरान छिड़ी विराट और नवीन के बीच लड़ाई का अंत हो गया है. दोनों के बीच मैदान पर दोस्ताना अंदाज नजर आया. इस बीच गौतम गंभीर ने क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं.

विराट-नवीन के विवाद का हुआ अंत

 

आईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. अब इस झगड़े का अंत हो गया है. आईपीएल 2023 में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा थे और गौतम गंभीर एलएसजी के मेंटोर हैं. आरसीबी बनाम एलएसजी के एक मैच में कोहली और नवीन के बीच कहासुनी हुई थी. मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाते वक्त एक बार फिर माहौल गरमा गया था. नवीन ने कोहली का हाथ तक झटक दिया था. इस विवाद में एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर की भी एंट्री हो गई थी, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था.

दोनों के बीच दिखा दोस्ताना अंदाज

Virat Kohli, Naveen Ul Haq BROMANCE In India vs Afghanistan Match Goes  Viral, Players Share Warm Hug: Watch | Cricket News, Times Now

 

आईपीएल 2023 में हुई तीखी नोकझोंक के बाद अब वर्ल्ड कप 2023 के अफगान-इंडिया मैच के दौरान विराट-नवीन दोस्ताना अंदाज देखने को मिला. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली का सामना नवीन उल हक की गेंदों से हुआ. इस बीच दोनों के बीच दोस्ती नजर आई. स्टैंड्स में बैठे कोहली फैंस नवीन को चिड़ा रहे थे. इसके बाद कोहली ने इशारे करते हुए फैंस को ऐसा न करने के लिए कहा. कुछ समय बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते और हंसते हुए कुछ बातें करते नजर आए. इसको लेकर गौतम गंभीर ने भी अपनी बात रखी है.

 

गौतम गंभीर ने ये दिया रिएक्शन

इस वाकये पर आईपीएल 2023 की लड़ाई में शामिल रहे गौतम गंभीर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘लड़ाई मैदान के बीच होती है ना की बाहर. हर खिलाड़ी को अपनी टीम और जीत के लिए लड़ने का हक है. यह मायने नहीं रखता कि आप किस देश या किस स्तर के खिलाड़ी हैं. हमने आज एक अच्छी चीज देखी कि कोहली और नवीन में लड़ाई अब खत्म हो गई. मैं क्राउड से कहना चाहूंगा कि सोशल मीडिया पर किसी खिलाड़ी को ट्रोल करना या गलत तरीके से टारगेट करना ठीक नहीं है. आपको यह समझना जरूरी है कि नवीन पहली बार आईपीएल में खेले थे. वह अफगानिस्तान के लिए खेलते हैं जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है.’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment