हिंदू फोरम ने हमास का समर्थन करने पर खालिस्तानी पन्नू के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

 

हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतंवत सिंह पन्नू ने आतंकी संगठन हमास का समर्थन कर भारत पर भी ऐसे हमले की धमकी दी थी। साथ ही जी7 देशों में मौजूद भारतीय दूतावासों पर हमले की भी धमकी दी थी। अब इसे लेकर कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय ने गहरी चिंता जाहिर की है और कनाडा सरकार से पन्नू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू फोरम कनाडा ने जताई चिंता
कनाडा के हिंदू फोरम संगठन ने कनाडा सरकार के जनहित सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लीब्लांक को एक ईमेल भेजा है, जिसमें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू फोरम ने लिखा कि ‘ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जाने चाहिए। हम सरकार से अपील करते हैं कि वह इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे। जिस तरह से घृणित बयानबाजी कर लोगों को उकसाया जा रहा है, उससे हमें अपने समुदाय की सुरक्षा की चिंता है। हिंदू फोरम ने लिखा कि पन्नू, कनाडा का नागरिक नहीं है, ऐसे में उसकी कनाडा में एंट्री पर पाबंदी लगनी चाहिए और अगर वह कनाडा का नागरिक है तो उसके खिलाफ जांच की जानी चाहिए।’

निज्जर की मौत पर भी हिंदू समुदाय को बनाया था निशाना
बता दें कि पन्नू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहता सुनाई दे रहा है कि ’21 अक्तूबर से सिख फॉर जस्टिस संगठन जी7 देशों के वैंकुवर, वॉशिंगटन डीसी, लंदन, फ्रैंकफर्ट, मिलान से भारत के दूतावासों को बंद कराएंगे।’ बता दें कि इससे पहले निज्जर की मौत के मामले में भी पन्नू ने भारत और भारतीयों के खिलाफ जहर उगला था। पन्नू ने कनाडा से हिंदू समुदाय के लोगों को चले जाने को कहा था। पन्नू के उस बयान की भी आलोचना हुई थी और कनाडा सरकार ने भी इसकी आलोचना कर हिंदू समुदाय के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया था। पन्नू के उस बयान पर भी कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment