Samsung Galaxy S23 FE Review: क्या ये है बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन? जानिए खासियत और कमियां

Samsung Galaxy S23 FE मार्केट में आ चुका है, जो Exynos 2200 द्वारा संचालित होता है. फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP+12MP+8MP का कैमरा मिलता है, तो वहीं 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. क्या यह सबसे बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है? आइए बताते हैं

Samsung Galaxy S23 FE India launch soon as phone is listed on website,  price tipped - India Today

Samsung का FE मॉडल यानी फैन एडीशन मॉडल सबसे ज्यादा पॉपुलर है. कंपनी ने हाल ही में Samsung Galaxy S23 FE को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स का वादा करता है और डिजाइन भी S23 मॉडल से मेल खाता है. मैं Samsung Galaxy S23 FE को इस्तेमाल कर रहा हूं. जो हाथ में पकड़ने में बड़ा और फीचर्स के मामले में भरपूर लगता है. इसकी कीमत भी ₹59,999 से शुरू होती है. फोन को सबसे किफायती फ्लैगशिप फोन कहा जा रहा है. क्या यह फोन आपके खरीदने लायक है? फोन में क्या खास है और क्या कमियां हैं? आइए बताते हैं डिटेल में…

Samsung Galaxy S23 FE: Design

बता दें, कंपनी ने Samsung Galaxy S23 FE को तीन कलर (Mint, Graphite और Purple) में पेश किया है. मैं मिंट कलर वाले वेरिएंट को यूज कर रहा है. फोन में सिल्वर (एल्यूमीनियम) फ्रेम मिलता है, जो प्रीमियम फोन का फील देता है. वहीं ग्लास बैक मिलता है. फोन दिखने में शानदार और शानदार फीलिंग देता है. फोन पकड़ने में थोड़ा भारी लगता है.

Samsung Galaxy S23 FE: Display

Samsung Galaxy S23 FE में 6.4-इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. S23 के मुकाबले फोन में बड़े बेजल्स मिलते हैं. फोन में कलर्स काफी ब्राइट है. फोन में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं जो काफी लाउड और क्रिस्प है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैमर है जो आसानी से फोन को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. यानी आपको कोई समस्या नहीं होने वाली है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment